22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Singh News: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के घर चोरी, लाइसेंसी राइफल छोड़कर लाखों का आभूषण लेकर फरार

Pawan Singh News पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने कहा कि सोमवार की देर रात चोर घर की खिड़की को गैस कटर या किसी धारदार औजार से काटाकर घर में प्रवेश कर घर में रखें 15 लाख के आभूषण चोरी कर फरार हो गए हैं। घटना की पुलिस को जानकारी दे दी गई है।

2 min read
Google source verification
Pawan Singh House Robbery

भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह-फोटो AI

Pawan Singh News भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के घर चोरी का एक मामला सामने आया है। चोर करीब 15 लाख के आभूषण चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन, अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह घटना आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मझौवा वार्ड नम्बर 5 स्थित भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवास पर हुई है।

घटना के वक्त सास ससुर घर में थे

इस आवास पर पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के सास-ससुर रहते हैं। चोरी की घटना के वक्त उनके सास और ससुर भी पास वाले कमरे में सो रहे थे। लेकिन, इस घटना की उनको भनक तक नही लगी। इस घटना के बाद पवन सिंह ने भोजपुर एसपी से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की उनको जानकारी दे दी है।

15 लाख के आभूषण और राइफल की गोली ले गए

पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार की देर रात चोर घर की खिड़की को गैस कटर या किसी धारदार औजार से काटाकर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिए। घर के अंदर आलमारी और लॉकर में रखे लाखों रूपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त रानू सिंह के सास-ससुर बगल वाले कमरे में सो रहे थे। लेकिन उनको इस घटना का कुछ पता नहीं चल पाया। जिस कमरे में चोरी हुई चोरों ने उसे अंदर से बंद कर दिया था। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर खिड़की के सहारे ही बाहर निकल गए।

चोरी की घटना के बाद बाहर से घर को बंद कर दिया

रानू सिंह के सास-ससुर को अंदर से दरवाजा बंद देख शक हुआ। फिर जब उन लोगों ने इसकी जांच की तो पता चला कि रात में चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। चोर लाखों रुपये के जेवरात, रायफल की गोली समेत नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद आरा शहर में सनसनी फैल गई है। चोर पवन सिंह के घर से लगभग 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 15 हजार रुपये नकद और लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां चुरा कर ले गए हैं।

ये भी पढ़ें...Tej pratap yadav controversy: तेज प्रताप को किससे है जान का खतरा, आकाश के बयान की क्यों हो रही चर्चा?