28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिराग पासवान को जान से मारने की मिली धमकी, कहा- 20 जुलाई को बम से उड़ा दूंगा, साइबर थाने में मामला दर्ज

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लोजपा (आर) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी दी गई है। पार्टी प्रवक्ता  ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में  साइबर थाने में एफआइआर दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
chirag paswan

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Photo - IANS)

Chirag Paswan death threat लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। चिराग पासवान को यह धमकी टाइगर मिराज इदरीसी नामक व्यक्ति के अकाउंट से दी गई है। लोजपा रामविलास के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से इसको लेकर साइबर थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी गई है।

एफआईआर दर्ज

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले ने दावा किया है कि चिराग पासवान को आगामी 20 जुलाई को बम से उड़ा देंगे। इसकी सूचना मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई धमकी

पार्टी प्रवक्ता ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी के एक पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर मिराज इदरीसी नाम के एक शख्स ने चिराग पासवान को बम से उड़ने की धमकी दी है। पत्रकार के वॉल पर टाइगर मिराज इदरीसी की ओर से दो कमेंट भी हैं। पहले कमेंट में शख्स ने लिखा है कि चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगी। वहीं दूसरे पोस्ट में टाइगर मिराज इदरीसी नाम के शख्स ने लिखा है कि ‘चिराग पासवान 20 जुलाई को बम से उड़कर हत्या मेरे हाथों’।

उपेंद्र कुशवाहा को भी मिली थी धमकी

राजेश भट्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस को इस बात की सूचना दे दी गई है। पुलिस शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर देगी। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख तथा राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। साइबर थाने की पुलिस मामले पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान इन दिनों काफी सक्रिया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।