5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार विधानसभा चुनाव: JDU में 30 कैंडिडेट फाइनल, जानें किसे कहां से मिल रहा है टिकट

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर चहलकदमी बढ़ गई है। हालांकि यह भी स्पष्ट है कि जेडीयू और बीजेपी 102-101 फार्मूला पर चुनाव लड़ेंगी ।ऐसे में अब जेडीयू आलाकमान की तरफ़ से कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के ग्रीन सिग्नल दिया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
Bihar Assembly Elections

बिहार में दो चरणों में होगा मतदान

बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रो का कहना है कि गुरूवार शाम तक सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा। सीटों को लेकर माथापच्ची के बीच जदयू ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी को चयनित कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख की ओर से भी इसपर सहमति मिल गई है। जदयू ने अपने पहले लिस्ट में अपने पुराने विधायकों पर ही भरोसा जताया है।

JDU में 30 कैंडिडेट फाइनल

हालांकि एनडीए में अभी सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है एनडीए गठबंधन में जेडीयू 102 सीटों पर और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं एलजेपी (आर) और जीतन राम मांझी की हम पार्टी की सीटों पर भी करीब-करीब बात बन चुकी है। सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान की पार्टी को लेकर ही मामला फंसा है। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी नेताओं की बात हो गई है। सूत्रों का कहना है कि दोनों गठबंधन को 8-8 सीट एनडीए गठबंधन में मिलने की संभावना है। इस माथापच्ची के बीच जदयू ने अपने 30 कैंडिडेट के नाम को हरी झंडी दे दी है। सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने भी इसपर अपनी सहमति दे दी है।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

विधानसभाचुनाव क्षेत्रसंभावित प्रत्याशियों के नाम
नालंदाश्रवण कुमार
राजगीर (नालंदा)कौशल किशोर
पिपरा (सुपौल)रामविलास कामत
निर्मली (सुपौल)अनिरुद्ध प्रसाद यादव
सुपौलविजेंद्र प्रसाद यादव
जगदीशपुर (आरा/भोजपुर)भगवान सिंह कुशवाहा ( MLC)
केसरिया (पूर्वी चंपारण)शालिनी मिश्रा
संदेश (आरा/भोजपुर)राधा चरण सेठ ( MLC)
वल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण)धीरेंद्र प्रताप सिंह (रिंकू सिंह)
मोकामा (पटना)अनंत सिंह
फुलपरास (मधुबनी) शिला मंडल
शिवहर (शिवहर) चेतन आनंद (आनंद मोहन के बेटे)
धमदाहा (पूर्णिया) - लेसी सिंह
हरलाखी (मधुबनी) सुधांशु शेखर
रूनी सैदपुर (सीतामढ़ी) पंकज मिश्रा
बरारी (कटिहार)विजय सिंह निषाद
आलमनगर (मधेपुरा) नरेंद्र नारायण यादव
सोनबरसा (सहरसा) रत्नेश सदा
काटी (सीवान) अजित कुमार
कुचायकोट (गोपालगंज) अमरेंद्र कुमार पांडे (पप्पू पांडे)
बहादुरपुर (दरभंगा) मदन सहनी
ठाकुरगंज (किशनगंज) गोपाल अग्रवाल
करगहर (रोहतास) वशिष्ठ सिंह
बेलागंज (गया) मनोरमा देवी
सूरजगढ़ा (लखीसराय)रामानंद मंडल
बिहारीगंज (मधेपुरा) निरंजन कुमार मेहता
सुलतानगंज (भागलपुर) ललित नारायण मंडल
बरबीघा (शेखपुरा)सुदर्शन कुमार
अमरपुर (बांका) जयंत राज
बारिशनगर (समस्तीपुर) अशोक कुमार