
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फोटो X/ सोशल मीडिया
Bihar Cabinet: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की अंतिम बैठक में जनता के लिए बड़े फैसलों की झड़ी लगा दी। इस बैठक में कुल 129 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक पर्यटन, रोजगार और शहरी विकास जैसे कई अहम क्षेत्रों पर फैसले लिए गए। कैबिनेट के सबसे बड़े फैसलों में पटना के बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में फाइव स्टार होटल निर्माण को मंजूरी दी गई। सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल पटना की छवि बदलेगा, बल्कि पर्यटन और निवेश को भी बढ़ावा देगा।
गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के डिजाइन चयन के लिए कंपनी का चयन किया गया है। सरकार चाहती है कि इसे वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह भव्य रूप दिया जाए। यह धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगा। बिहार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) में 3% की वृद्धि कर दी है। अब डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। यह फैसला केंद्र सरकार के तर्ज पर लिया गया है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में संविदा पर नियोजित एएनएम कर्मियों का मानदेय 11,500 से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है। साथ ही, हर साल 5% वार्षिक वृद्धि का प्रावधान भी किया गया है।
कैबिनेट द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी गई है। सरकार ने स्कॉलरशिप राशि को दोगुना कर दिया है। इस पर सरकार ने तीन अरब रुपए का प्रावधान किया है। जिसके तहत...
बिहार में अब फिल्म और नाट्य संस्थान की स्थापना होगी। सरकार का कहना है कि यह संस्था बिहार के कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी और युवाओं को नए अवसर प्रदान करेगी। कैबिनेट ने पूर्णिया जलापूर्ति परियोजना के लिए 284 करोड़ और मोतिहारी जलापूर्ति परियोजना के लिए 187 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। ये दोनों योजनाएँ केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT 2.0) के तहत स्वीकृत हुई हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का यह “विकास पैकेज” जनता के बीच बड़ा संदेश देगा। 129 प्रस्तावों को जनता की जरूरतों से जोड़कर पेश किया गया है, जो सीधे-सीधे चुनावी रणनीति से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
Published on:
03 Oct 2025 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
