
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo-IANS)
Nitish Cabinet Meeting बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार कलाकारों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि प्रदेश के वैसे कलाकार जो वरिष्ठ हैं और आजीविका से जूझ रहे हैं सरकार उनको पेंशन के रूप में 3000 रुपये प्रति माह देगी।
इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट ने बिहार की वैसी कलाएं जो अब विलुप्त हो गई हैं और काफी दुर्लभ हैं। उनको संरक्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार करेगी। युवाओं को इससे जोड़ने के लिए सरकार बिहार में 'मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना' शुरू करेगी। इसके तहत युवा प्रतिभागियों को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन देकर उस पंरपरा को जीवित करने का प्रयास करेगी। इसके लिए एक करोड़ 11 लाख 60 हजार प्रति वर्ष खर्च किए जाएंगे।
कैबिनेट की बैठक में 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत सरकार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित एवं 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये प्रत्येक महीने इंटर्नशिप के रूप में देगी। आईटीआई एवं डिप्लोमा पास को इंटर्नशिप में 5000 एवं स्नातकोत्तर को प्रति महीने 6000 इंटर्नशिप सरकार की ओर से दिया जायेगा।
सरकार 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' के तहत चयनित युवाओं को आजीविका के सहयोग की राशि भी देगी। अपने गृह जिले से अतिरिक्त दूसरे जिले में रहने वाले को 2000 प्रति महीना और राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये प्रति माह देगी। 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' के तहत सरकार वर्ष 2025-26 में कुल 5000 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। 2026 से 2031 तक कुल एक लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
Updated on:
01 Jul 2025 04:01 pm
Published on:
01 Jul 2025 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
