23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने केंद्र से की हवाई अड्डा और स्टील प्लांट की मांग

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में स्टील प्लांट लगाने, पटना में  एक अतिरिक्त हवाई अड्डे के निर्माण कराने को लेकर प्रस्ताव दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Mar 29, 2015

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में स्टील प्लांट लगाने, पटना में एक अतिरिक्त हवाई अड्डे के निर्माण कराने को लेकर प्रस्ताव दिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्होंने बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की है।

सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को आंध्र प्रदेश की तर्ज पर विशेष सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। पीएम से उन्होंने बिहार के औद्योगिक तथा आर्थिक विकास के लिए विशेष दर्जा की तरह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में छूट देने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा है।

उन्होंने कहा इससे बिहार के विकास को गति मिल सकती है। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक एजुकेशन एंड रिसर्च, आइआइआइटी, बागवानी विश्वविद्यालय एवं आपदा प्रबंधन के राष्ट्रीय संस्थान भी बिहार में खुलना चाहिए।