
इंतजार खत्म... कांग्रेस ने देर रात जारी की जिला अध्यक्षों की सूची, जानें किसको कहा की मिली जिम्मेदारी...(PHOTO-PATRIKA)
Bihar Politics बिहार चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद गुरूवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई, लेकिन यह बैठक कलह की भेंट चढ़ गई। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से केवल 6 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई। इस बुरी हार पर कांग्रेस ने गुरूवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी; बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि आरोप‑प्रत्यारोप और गोली मारने तक की धमकियां दी गईं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब कांग्रेस नेता आपस में भिड़े, उस समय राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे बैठक में उपस्थित नहीं थे।
बिहार कांग्रेस की समीक्षा बैठक से पहले, सभी नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच वैशाली से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजीव सिंह हॉल में प्रवेश कर पार्टी के टिकट वितरण और “फ्रेंडली फाइट” को लेकर सीनियर नेताओं पर आरोप लगाने लगे। उनके इस व्यवहार पर कुछ कांग्रेसियों ने टोक दिया, जिससे संजीव और उन नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संजीव ने टोकने वाले नेताओं जिनमें पूर्णिया से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार भी शामिल थे को गोली मारने तक की धमकी दी और अपशब्दों का भी प्रयोग किया। हंगामा देख कर पास में खड़े वरिष्ठ नेता आए और बीच‑बचाव कर स्थिति को शांत किया।
समीक्षा बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी में लोग आते‑जाते हैं, लेकिन अनुशासन रहना चाहिए। समीक्षा बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील, अखिलेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
Updated on:
27 Nov 2025 10:11 pm
Published on:
27 Nov 2025 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
