पटना। बिहार और झारखंड के डीजीपी की संयुक्त बैठक पटना के आईपीएस मेस में हो रही है। इस बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस महानिदेशक समेत बिहार और झारखंड के कई वरिष्ठ आईपीएस भी शामिल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बैठक में ज्वाइंट ऑपरेशन, एंटी नक्सल कार्रवाई, पंचायत चुनाव, आपसी सहयोग, आंतरिक सुरक्षा समेत 6 से अधिक महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की जाएगी। इस हाई लेवल मीटिंग में सीआरपीएफ और स्पेश्ल ब्रांच के भी कई अधिकारी मौजूद हैं।
इससे पहले बिहार पहुंचे झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय का बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर ने स्वागत किया। हाई लेवल मीटिंग में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की मदद से दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।