30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में इस दिन तक पूरा हो जायेगा भूमि सर्वे का काम, जमीन की खरीद-बिक्री के साथ नक्शा भी हो जायेगा अपडेट

Bihar Land Survey बिहार में अब जमीन की खरीद बिक्री के साथ ही नक्शा भी अपडेट हो जायेगा। बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे जमीन विवाद की समस्या का निराकरण होगा।

2 min read
Google source verification
Bihar Land Survey

दाखिल-खारिज पोर्टल उद्घाटन करते मंत्री संजय सरावगी। फोटो- आईपीआरडी

Bihar Land Survey बिहार में 31 दिसंबर 2026 तक भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाएगा। स्थानिक दाखिल-खारिज पोर्टल उद्घाटन करते हुए बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कही। उन्होंने कहा कि पोर्टल के काम करने से आने वाले वक्त में भूमि विवाद की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगा। इसके साथ ही बिहार में अब जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही न केवल जमांबदी होगी बल्कि नक्शा भी स्वत: अपडेट (अद्यतीकरण) हो जाएगा। देश का बिहार पहला राज्य होगा जहां इस सेवा की शुरुआत हुई है। पोर्टल को आईआईटी रूड़की ने विकसित किया है।

स्थानिक दाखिल-खारिज पोर्टल लांच

पटना के शास्त्री नगर स्थित सर्वे भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि भूमि सुधार और डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है। पहले विभागीय कर्मी झोला लेकर चलते थे, लेकिन अब वो परिपाटी भी खत्म हो गई है। अब पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। पूरा विभाग ऑनलाइन है। बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां उच्च तकनीक की सहायता से स्पेशियल डिजिटाइजेशन का काम हुआ है। उम्मीद करता हूं कि इसके लॉन्च होने के बाद भविष्य में भूमि विवाद नगण्य हो जाएगा। आमलोगों को एकीकृत प्रणाली के तहत इसका लाभ मिलेगा। इससे न केवल भू-अभिलेख अद्यतन होंगे, बल्कि नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं भी मिलेंगी।"

टेक्सचुअल और स्पेशियल डेटा एक साथ मिलेगा

वहीं, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि आईएलआरएमएस के जरिए अब हम टेक्सचुअल और स्पेशियल डेटा को एक ही मंच पर समेकित कर पा रहे हैं। इससे भूमि रिकॉर्ड्स का एक ऐसा डिजिटल इकोसिस्टम बनेगा, जो नागरिकों की सहूलियत के साथ-साथ प्रशासनिक पारदर्शिता को भी मजबूत करेगा।‘

एक जमीन अब नहीं बिकेंगे बार बार

वहीं, विभागीय सचिव जय सिंह ने कहा कि जब हम आज म्यूटेशन करते हैं तो व्यक्ति का नाम और आंकड़े तो बदल जाते हैं लेकिन नक्शे में कोई बदलाव नहीं होता है लिहाजा इसतरह के विवाद बड़ी संख्या में सामने आते हैं कि एक ही प्लॉट को कई मर्तबा बेच दिया गया। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही इस पोर्टल को विकसित किया गया है, जिसे आईआईटी रूड़की की टीम ने बनाया है।

दाखिल–खारिज के साथ स्वत: अपडेट हो जायेगा नक्शा

स्थानिक दाखिल–खारिज के तहत अब भूमि की खरीद-बिक्री के बाद राजस्व मानचित्र और अधिकार अभिलेख स्वतः अपडेट हो सकेंगे। नई प्रणाली से यह बदलाव ऑटोमेटेड हो जाएगा। आईएलआरएमएस की इस पहल से न सिर्फ प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होगी बल्कि जमीन विवादों में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। नई प्रणाली के तहत सभी डिजिटल सेवाएं दाखिल-खारिज, लगान भुगतान, ई–मापी, भू-संवर्तन, न्यायालय प्रबंधन आदि एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

भूमि के क्रय के साथ जुड़ेगा खेसरा

साथ ही इस नयी प्रक्रिया में सभी रैयतों को एक खाता नंबर दिया जाएगा और भूमि के क्रय के पश्चात वह खेसरा उसके खाते में जुड़ जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत सरकारी भूमि आम रैयतों के लॉगिन में उपलब्ध नहीं रहेगी, इससे सरकारी भूमि छेड़छाड़ से बची रहेगी। इससे मानचित्रों में परिवर्तन को मैन्युअल रूप से करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध होगी।