
Bihar News: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत
Bihar News: मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। 9 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। हादसा तुर्की थाना क्षेत्र के बलिया गांव में हुआ है।
Bihar News: फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे में एक शख्स ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में कृष्णदेव राय (45), राम जनम पासवान (60) और कौशल्या देवी (40) शामिल हैं। सभी एक ही गांव के थे। पूरे मामले पर फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी। जिस कारण ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
Bihar News: हादसे में 9 लोग घायल
हादसे में 9 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। ऑटो ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Published on:
28 Nov 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
