Bihar Politics रजत जयंती वर्ष पर आरजेडी की ओर से आयोजित राज्य परिषद की मीटिंग में 2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश का एक नया नारा गढ़ा गया। आरजेडी अपने इसी नए नारे के साथ कुछ माह बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में उतरेगी। तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस नारे के ब्लू प्रिंट से भी अवगत कराया और इसका पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करने का भी आग्रह किया। गुरुवार को हुई राज्य परिषद की मीटिंग में विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मजबूत करने, तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर भी सहमति बनी।
राज्य परिषद की मीटिंग को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गणेश परिक्रमा से विधान सभा चुनाव में पार्टी किसी को अपना प्रत्याशी नहीं बनाने वाली है। जो गरीबों के काम को दिल लगा कर करेगा, पार्टी उसे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी। लालू ने आगे कहा कि आज वे सभी लोग एकजुट हो गए हैं जो कर्पूरी ठाकुर को गाली दिया करते थे। लालू प्रसाद ने मंच से ही जगदानंद सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को काफी आगे बढ़ाया। आप लोग मेहनत कर रहे हैं और मेहनत से जुड़े हुए हैं। इसका सीधा असर संगठन पर दिख रहा है। आप सभी अपनी मेहनत और एकता के बल पर प्रदेश से आरएसएस और नीतीश कुमार को हटा दें। आप सभी लोग मिलकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने की दिशा में काम करें।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गुरुवार मीडिया पर गंभीर आरोप लगाया। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार जो घटनायें हो रही है वह सब मीडिया में नहीं दिखाया जाता है। इसलिए कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि आप प्रदेश में हो रही हर घटना का सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित करें। उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 20 वर्षो से आप सभी को ठगने का काम कर रहे हैं। पांच किलो मुफ्त में आनाज देकर सरकार आपके साथ छल करने का काम कर रही है। इसको भी आप सभी लोग संगठित होकर खूब प्रचारित करें।
राज्य परिषद की मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में एनडीए की सरकार है। लेकिन सभी लोग इससे परेशान हैं। हर कोई अब बदलाव चाहते हैं। नीतीश सरकार को बदलना चाहते हैं। प्रदेश का अब तो हर बच्चा कहने लगा है कि 2005 से 2025 यानी 20 साल. 2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता रहती है। मुख्यमंत्री नीति आयोग की मीटिंग में नहीं जाते हैं, लेकिन एनडीए की मीटिंग में चले जाते हैं। इससे साफ है कि सीएम को बिहार की चिंता नहीं है।
तेजस्वी ने बीजेपी कोटे के दोनों डिप्टी सीएम पर भी खूब निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक नहीं बल्कि दो उपमुख्यमंत्री हैं। बिहार की जनता दोनों से पूछना चाहते हैं कि आप अपनी एक-एक उपलब्धि को बता दें। जोकि आपने डिप्टी सीएम रहते हुए किया है। इनके बीच तो बस एक ही चीज की प्रतियोगिता है लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को कौन कितनी गाली देता है।
मंगली लाल मंडल ने कहा कि मैं जब लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिला तो मुझे नहीं पता था कि दोनों मिलकर मुझे पार्टी की इतनी बड़ी जिम्मेवारी देने वाले हैं। मेरी कोई इच्छा भी नहीं थी, लेकिन दोनों ने मिलकर मुझे इतनी बडी जिम्मेदारी दी। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पहली बार संबोधन देते हुए मंगली लाल मंडल ने कहा कि राजद की सेवा करना है। मंडल ने कहा दो माह के बाद बिहार विधानसभा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आचार संहिता लागू हो जाएगी। मानसून का भी प्रहार होगा.हमारे लिए चुनौती भरा दायित्व है.
Updated on:
19 Jun 2025 10:06 pm
Published on:
19 Jun 2025 09:46 pm