11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार तक अपने निशान छोड़ गया अमृतसर रेल हादसा,रावण दहन देखने गए बिहार के लोग भी मरे,कई लापता

इस भयावह हादसे में बिहार के लोगों के भी मरने की ख़बर है...

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Oct 20, 2018

amritsir

amritsir

(पटना): दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद से पूरा देश गमगीन है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जब उस खौफनाक मंजर को बयां किया तो लोगों की रूह कांप उठी। इस हादसे ने बिहार तक अपने निशान छोड दिए। दरअसल इस भयावह हादसे में बिहार के लोगों के भी मरने की ख़बर है। हादसे में बिहारियों के चपेट में आने की बात सामने आने के बाद से ही घटना स्थल के आसपास रहने वाले बिहार के लोग अपनों की तलाश में जुट गए है।

बिहार के इतने लोगों के मरने की ख़बर

अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान रेल ट्रैक पर पटरियों के कहर में मरने वालों की संख्या में बिहारी भी शामिल हैं। एक व्यक्ति के मारे जाने की जानकारी मिली है। हालांकि कई और लापता बताए जा रहे हैं। अमृतसर के जोड़ा फाटक और आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ बिहारी और यूपी के लोग भी घर से रावण दहन देखने गए थे। लेकिन इनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। इनके परिजन इन्हें तलाश करने में जुटे हुए हैं।

मातम में बदला जश्न

बता दें कि शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जब रावण का जलता हुआ पुतला नीचे गिरने लगा तब लोग रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ पड़े। तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। रेलवे ट्रैक पर खड़े सभी लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 110 लोग घायल हो गए।