पटना। राजस्थान के कोटा में एक बार फिर से एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। लवली गुप्ता नाम की लड़की ने कोटा के महावीर नगर इलाके में फांसी लगाकर कर अपनी जान दे दी। लवली बिहार की रहने वाली थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतका के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। छात्रा कोटा के मोदी कॉलेज में पढ़ रही थी। पुलिस प्राथमिक जांच में पढ़ाई के तनाव को ही सुसाइड का कारण मान रही है। लवली बीएससी बायोटेक की पढ़ाई कर रही थी और कुछ ही दिनों के बाद उसका रिजल्ट भी आने वाला था।
लवली ने सुसाइड नोट में परिवार से माफ़ी मांगते हुए पुलिस से कहा है, उसकी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है इसलिए उसके परिवार को इसके लिए परेशान न किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी घटना पर कार्रवाई शुरू कर दी है।