
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (IANS)
Bihar Weather बिहार में अगले 96 घंटे तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें आठ जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं, सोमवार को राज्य भर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। इधर, रविवार को राज्य के 35 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान 11.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, छपरा, समस्तीपुर और खगड़िया जिले में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। जबकि पटना, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, आरा, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल वैशाली, छपरा, समस्तीपुर व खगड़िया के एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
पटना में शनिवार की रात से बारिश हो रही है। सोमवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज-तड़क के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पटना के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। हालांकि न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किशनगंज के ठाकुरगंज में 221.6 मिमी, पोठिहा में 152.6 मिमी, सहरसा के सौर बाजार में 146.4 मिमी, फारबिसगंज में 144.2 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 132.2 मिमी। मधेपुरा में 110.0 मिमी, किशनगंज के दिघलबैंक में 94.0 मिमी, सुपौल में 78.9 मिमी, अररिया के रानीगंज में 63.4 मिमी, पटना के मोकामा में 61.4 मिमी, सहरसा के सोनबरसा में 61.2 मिमी, पटना के पंडारक में 58.8 मिमी, किशनगंज में 57.8 मिमी।
Updated on:
15 Sept 2025 09:30 am
Published on:
15 Sept 2025 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
