10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार के इन 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

Bihar Weather मौसम विभाग ने बुधवार (10 सितंबर) को बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिहार के खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और उत्तर बिहार के सभी जिलों मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे बिहार येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Bihar Weather

पटना और आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ANI

Bihar Weather: बिहार में मौसम अब पूरी तरह से बदल चुका है. झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिला है वहीं ठनका का अटैक लोगों को डराने लगा है। पटना में मंगलवार की सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन अन्य शहरों में झमाझम बारिश हुई। बिहार में मंगलवार को कई शहरों में आसमान में तीखी धूप और बादल का कॉम्बिनेशन देखने को मिला। कटिहार, बेतिया, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश अररिया और पूर्णिया में हुई। खगड़िया में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

कैसा रहेगा आज का मौसम

बुधवार (10 सितंबर) को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और उत्तर बिहार के सभी जिलों मूसलाधार बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे बिहार येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश होने की संभावना है। जबकि पटना, गयाजी, समेत शेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख शहरों में मंगलवार को दर्ज हुई वर्षा

शहरबारिश मिमी
अररिया95 मिमी
खगड़िया के बेलदौर 80.2 मिमी
समस्तीपुर के हसनपुर 78.4 मिमी
पूर्णिया के श्रीनगर62.2 मिमी
किशनगंज के ठाकुरगंज59.8 मिमी
सीवान52.6 मिमी
पटना के फतुहा50.8 मिमी
औरंगाबाद के मदनपुर50.4 मिमी
मधेपुरा43 मिमी
सासाराम29.6 मिमी
बेतिया31.4 मिमी

सुपर एक्टिव हो गया है मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार 17 सितम्बर तक बिहार में बारिश होगी। 10 से 17 सितंबर तक पूरे बिहार में भारी बारिश होने की मजबूत स्थिति है। हालांकि, इसका सबसे कम असर पटना में पड़ेगा। प्रदेश के शहरों में बारिश शुरू होने के साथ तापमान में गिरावट शुरू हो गया है। अगले एक हफ्ते तक बिहार के लोग मिक्स मौसम का आनंद लेंगे। फिलहाल, प्रदेश में 32 फीसदी बारिश की कमी बनी हुई है। कई जिले ऐसे हैं जहां यह कमी 60 फीसदी से भी अधिक है।