23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार के इन 25 जिलों में होगी बारिश, जानें आप अपने शहर का हाल

Bihar Weather मौसम विभाग ने बिहार के 25 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील किया कि वे बारिश के समय घर से बाहर नहीं निकलें।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Alert 2025, Heavy Rainfall Alert India, Uttar Pradesh Rain Update, Bihar Weather Forecast, South India Rain, Monsoon Update 2025, Delhi NCR Weather

IMD Weather Alert 2025

Bihar Weather मानसून को लेकर बिहार में उतार चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को बिहार के दरभंगा,मधुबनी समेत 25 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ठनका भी गिरने की संभावना है। इसके साथ 40KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। जबकि 13 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

अगले तीन घंटे में इन जिलों में होगी बारिश

बिहार में अगले तीन घंटे में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर और मुजप्फरपुर में झमाझम बारिश होगी। बारिश के दौरान मौसम विभाग ने इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसरा तेज हवा भी चल सकती है। बारिश के दौरान मौसम विभाग ने लोगों को अपने घर से बाहर निकलने से मना किया है।

मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट वाले जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही मौसम के अपडेट पर नजर बनाए
रखने को कहा है। बिजली और तेज हवा से बचाव के लिए खुली जगहों,पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने को कहा गया है। किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के समय खेतों या ऊंचे स्थानों पर काम करने से बचें।

शनिवार को कैसा था मौसम

पटना में सुबह हल्के बादल छाए रहे। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई। जिससे पटने के लोग गर्मी से परेशान रहे। जबकि कटिहार,सुपौल और बक्सर में शनिवार को तेज बारिश हुई।

नालंदा रहा सबसे गर्म

नालंदा में शनिवार को अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा। यहां का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि औरंगाबाद का तापमान 35.0 डिग्री, पटना का तापमान 34.9, बगहा और मोतिहारी का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कई जिले बाढ़ से प्रभावित

बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पटना, मुंगेर, बेगूसराय में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बक्सर में स्टेट हाईवे पर नदी का पानी बह रहा है।