टीम ने अब तक कुल 180 कॉलेजों की जांच की है, जिसमें 52 कॉलेज मानक को कहीं से पूरा नहीं कर रहे थे। जानकारी के अनुसार ज्यादातर स्कूल कोई चाय की दुकान में चल रहे हैं तो कोई आंटा चक्की की दुकान में। बोर्ड ने जांच के बाद इन कॉलेजों की मान्यता को निलंबित कर दिया है।
सभी 52 कॉलेजों से शो कॉज भी मांगा गया है और 15 दिनों में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बोर्ड हमेशा के लिए उनकी मान्यता रद्द कर सकता है। वहीं इन कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को बगल के अन्य एफिलिएटेड कॉलेज से फॉर्म भराने का बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देश दिया है।