8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bihar Crime News: रेड लाइट एरिया से नाबालिग का रेस्क्यू, बोली- शादी के बाद बॉयफ्रेंड ने एक लाख में बेचा

Bihar Crime News बेगूसराय के बखरी में एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। लड़की के बॉयफ्रेंड ने प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को रेड लाइट एरिया में बेच दिया। पढ़िए पुलिस रेस्क्यू के बाद लड़की किसे बताया भगवान।

2 min read
Google source verification
love trap scam

सांकेतिक तस्वीर

Bihar Crime News बिहार के बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बखरी रेड लाइट एरिया से दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद बाहर आयी लड़की ने बताया कि 'मैं एक लड़के से प्यार करती थी। इसके बाद हम दोनों 9 महीने पहले अपने घर से भाग कर शादी कर ली थी।

प्रेमी ने मुझे एक लाख में बेच दिया

प्रेमी ने कुछ दिन साथ रखने के बाद मुझे छोड़कर भाग गया। जाने से पहले उसने कहा था कि जल्द आ जायेंगे। लेकिन, उसके जाने के 2-3 दिन बाद मुझे पता चला कि ये रेड लाइट एरिया है। मेरे प्रेमी ने मुझे यहां 1 लाख में बेचकर फरार हो गया। लड़की पटना की रहने वाली है।

अपनी किस्मत मानकर धंधे में लग गई

ज्योति (बदला हुआ नाम) ने पुलिस के साथ अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा कि जब मुझे पता चला कि मैं बेच दी गई हूं,तो मैं घर जाने की बहुत कोशिश की, लेकिन, वे लोग मुझे वहां से निकलने नहीं दिए। मेरे ऐसा करने पर वे लोग मेरे साथ मारपीट करते खाना देना बंद कर देते। उन लोगों के सामने 'मैंने हाथ जोड़े, मिन्नतें कीं, लेकिन वो नहीं माने। मेरे साथ वे टॉर्चर करते रहे। तब मैं टूट गई थी। फिर इसे ही अपनी किस्मत मानकर धंधे में लग गई। इसके बाद मेरे रूम में कस्टमर आने लगे।मुझे उन्हें खुश करना होता था।

कस्टमर के खुश सहने पर मिलता था खाना

' 'कस्टमर खुश रहता था तो वो लोग खाना दिया करते थे। अच्छे से बात किया करते थे। कस्टमर खुश नहीं होते तो वे मेरे साथ मारपीट करते थे। पिंटू खलीफा और उसकी पत्नी जागो देवी मेरे साथ मारपीट किया करती थी।'

कस्टमर भगवान बनकर आया

कुछ दिन पहले मेरे कमरे में एक कस्टमर आया। उसके कमरे में आने पर मैंने जब अपने कपड़े उतारना शुरू किए तो उसने मुझे ऐसा करने से रोका। कस्टमर को मुझमें क्या दिखा उसने मुझे फिर से कपड़े पहनने को कहा।' फिर मेरे करीब आकर बैठा और कहा कि तुम किसी परेशानी में हो। पहली बार कोई मुझसे कुछ जानना चाहता था। मैंने भी एक सांस में उसे अपनी पूरी कहानी बता दी।' मेरी कहानी सुनने के बाद वह कमरे से निकलने से पहले कहा कि जल्द ही वो मुझे यहां से बाहर निकलवा लेगा। ऐसा ही हुआ। वो मेरी लाइफ में भगवान बनकर आया था।'

कस्टमर ने पुलिस को दी सूचना

बेगूसराय पुलिस के अनुसार कस्टमर ने ही महिला थाने को रेड लाइट एरिया की कहनी शेयर करते हुए बताया कि वहां पर नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जाता है। उक्त सूचना पर बेगूसराय एसपी मनीष ने एक टीम भेजा और रेड लाइट एरिया से दो लड़कियों को इस जंजाल से बाहर निकाला। इनमें एक ऑर्केस्ट्रा डांसर है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पिंटू खलीफा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन पिंटू खलीफा नहीं मिला, पुलिस ने उसकी पत्नी जागो देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...बिहार: बेगूसराय में चलती ट्रेन से महिला गायब, पति से कह कर गई थी – ‘वॉशरूम जा रही हूं…’