17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लौंडा डांस में चली गोली, युवक की मौत

- छठी पार्टी में हर्ष फायरिंग - राइफल में फंसी बुलेट्स को निकालते वक्त हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Jan 09, 2024

बंदूक में फंसी गोली निकालता युवक

बंदूक में फंसी गोली निकालता युवक

मोतिहारी में छठी पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक गुड्डू (23) सोमवार (8 जनवरी) को चंपापुर गांव निवासी रंजन राम के बेटे की छठी में शामिल होने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि छठी पार्टी में लौंडा डांस का आयोजन किया गया था, जिसमें मौजूद कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली राइफल में फंस गई, जिसे निकालने के दौरान गोली चल गई। गोली वहां खड़े गुड्डू के बाएं कंधे में लगी, जिससे युवक गिर गया। आनन-फानन में उसे रक्सौल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर कर्बला टोला की है। मृतक के चाचा प्रह्लाद दास ने बताया कि गांव के ही रंजन राम के बेटे की छठी थी। रंजन गुड्डू को पार्टी में बुलाकर ले गया था। उसी में भोज खाने गया था। इसी दौरान हादसा हुआ। चाचा ने बताया कि गुड्डू दो भाई में दूसरे नंबर पर था। गुड्डू की इसी साल अप्रैल में शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रामगढ़वा थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग करने वाला युवक घर छोड़ फरार हो गया है।