-1435580080.jpg?w=800)
train
बिहारशरीफ। दनियावां-बिहारशरीफ रेलमार्ग पर जल्द ही पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। संभावना है कि दस जुलाई से इस मार्ग पर छुक-छुक ट्रेनें चलने लगेंगी। ट्रैक की स्थिति की जांच के लिए मंगलवार को इस रेलखंड पर स्पीड ट्रायल ट्रेन चलायी गयी।
ईस्टर्न रेलवे के रेल सेफ्टी अफसर पीके वाजपेयी के नेतृत्व में ट्रैक की एक-एक इंच की जांच की गयी। टीम के अधिकारियों के नेतृत्व में पैसेंजर ट्रेन व ट्रॉली ट्रायल पटना से चलते हुए बिहारशरीफ पहुंची।
ट्रैक पर 50 से 60 की स्पीड से ट्रेन को चलाकर देखा गया। टीम अधिकारी वाजपेयी द्वारा स्पीट सेफ्टी सर्टिफिकेट दिये जाने के बाद इस मार्ग पर सरपट ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। ट्रेन में लगी हाईटेक मशीनोंसे ट्रैक की तकनीकी बारिकियों की भी जांच की गयी। अधिकतम गति की जांच की गयी। इस मार्ग पर ट्रेन चलने से बिहारशरीफ से पटना की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
