13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में चूर होकर अर्धनग्न हालत में पंहुचा गर्ल्स हॉस्टल में

27 फरवरी को होली की पार्टी करने के बाद यह युवक नशे में चूर होकर अर्धनग्न हालत में गर्ल्स हॉस्टल में चला गया था।जांच पड़ताल करने के बाद जब मामला सही पाया गया तो कॉलेज प्रशासन ने युवक को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Mar 06, 2018

Drunken Student In Girls Hostel

Drunken Student In Girls Hostel

एक मेडिकल छात्र को होली की पार्टी के बाद हुड़दंग करना भारी पड़ गया। यह मामला है "अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, पटना)" का यहां पर पढ़ने वाला एक मेडिकल छात्र होली की पार्टी के बाद नशे की हालत में महिला छात्रावास में पहुंच गया। मामला सामने आने पर कॉलेज प्रशासन ने जांच-पड़ताल करने के बाद संबंधित युवक को तीन साल के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया।

नशे में चूर होकर अर्धनग्न हालत में पंहुचा गर्ल्स हॉस्टल में

आरोपी एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र है और केरल का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को होली की पार्टी करने के बाद यह युवक नशे में चूर होकर अर्धनग्न हालत में गर्ल्स हॉस्टल में चला गया था। कुछ लड़कियों ने उसके खिलाफ कॉलेज प्रशासन को शिकायत की थी। फिर प्रिंसिपल व निदेशक की देखरेख में एक बैठक आयोजित हुई. पूरी जांच पड़ताल करने के बाद जब मामला सही पाया गया तो कॉलेज प्रशासन ने युवक को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया।

एम्स के निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि छात्र पर लगे सभी आरोपों की जांच करने के लिए एक स्पेशल जांच कमेटी बनाई गयी थी। जांच में सब कुछ सही पाने पर उसे तीन साल के लिए कॉलेज से निकाल दिया गया है।इस बात की जानकारी उसके घर वालों को भी दे दी गयी है।

कॉलेज प्रशासन ने उठाये सख्त कदम सीनियर छात्रों को किया हॉस्टल से बाहर

इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है। ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए संभव प्रयास किये जा रहे है। एक शैक्षणिक संस्थान में ऐसी घटना का होना निंदनीय है। पर युवक के कारनामे की सजा उसके अन्य साथियों को भी भुगतनी पड़ेगी। हॉस्टल की चीफ वार्डन डॉ साधना शर्मा ने यह बताया की 2013 के सभी प्रशिक्षु छात्रों को हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए है। इन सभी को एक अन्य हॉस्टल में शिफ्ट किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

पटना

बिहार न्यूज़

ट्रेंडिंग