1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी के दिन उठी पिता की अर्थी, आरोपी ने पूर्व में धमकी देकर की ​हत्या

आरोपी ने फिल्मी अंदाज में पूर्व में धमकी देकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया....

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

May 09, 2018

murrder on daughter's marriage

murrder on daughter's marriage

(कैमूर/बिहार): बिहार में एक चौका देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने फिल्मी अंदाज में पूर्व में धमकी देकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की बेटी की आज शादी है। जिस घर में शहनाइयां गूंज रही थी वहां मातमी सन्नाटा है। पुलिस आरोपी की तलाश मेें छापेमारी कर रही है।

घर में बज रही थी शहनाइयां पर अब पसरा सन्नाटा

घर में लड़की की शादी, नाच गाना चल रहा है। बारात आने वाली है, परिवार के सभी लोग तैयारियों में मशगुल है। लड़की के मन खुशी के साथ भविष्य को लेकर सपने है। ऐसे में एक दुखद खबर ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। जब परिवार के लोगों को पता चला की दुल्हन के पिता की हत्या हो गई है तो उनके पैरों के नीचे से जमीन सरक गई। घर में बज रही शहनाइयां की आवाज चीख-पुकार में बदल गई।

बात करने को बुलाया फिर गोली मार फरार हुआ अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला कैमूर जिले के मोहनिया थाना के पस पिपरा इलाके का है। लड़की की शादी के दिन उसके पिता की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रामराज राम बताया जा रहा है। आज मृतक रामराज राम की बेटी की बारात आने वाली थी। रामराज भी बारात की तैयारियों में जुटा हुआ था। इसी बीच आरोपी ने उसे अपने पास बुलाया। बिना सोचे समझे आरोपी की बात सुनने रामराज राम उसके पास पहुंचा तभी बिना कुछ कहे आरोपी ने उस पर गोली चला दी। इस घटना में रामराज राम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद बेखौफ अपराधी बंदूक को हवा में लहराते हुए वहां से फरार हो गया।

बेटी की शादी के दिन जान से मारने की धमकी को कर दिखाया सच

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मृतक को पूर्व में ही यह धमकी दी थी कि तेरी बेटी की शादी के दिन ही तेरी हत्या करूंगा। इस संबंध में मृतक ने पास के थाने में सूचना दी। पुलिस ने इसे मजाकिया धमकी मानकर कोई एक्शन नहीं लिया पर आरोपी ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देकर अपनी धमकी को सच कर दिखाया। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बच्चों की बात को लेकर आरोपी का मृतक रामराज राम के साथ विवाद हो गया था उसी दिन उसने रामराज राम को उसकी बेटी की शादी के दिन जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना की सूूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से आरोपियों को पकडने के लिए छापेमारी की जा रही है।