18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पिला सामूहिक दुष्कर्म,जान बचाने को छत से कूदी पीड़िता,बिजली के तारों में उलझने से झुलसी

घटना से आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किए...

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Oct 19, 2018

(पत्रिका ब्यूरो पटना): दुर्गापूजा और दशहरा पर भी रावण के जाग उठने में इन दिनों वक्त नहीं लगता। ऐसी ही एक वारदात से यहां शुक्रवार को लगातार विरोध में आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है। एक नाबालिग छात्रा के साथ गुरुवार को जो हुआ उससे पूरा शहर आक्रोशित हो उठा।


दरअसल नौवीं कक्षा की एक छात्रा अपनी सहेली के साथ पूजा पंडालों में घूमने के बाद उसके घर गई। वहां कुछ युवक भी ठरे थे। युवकों ने उसे शराब पिलाई। शराब पीकर बेहोश हुई छात्रा के साथ युवकों ने छत पर सामूहिक दुष्कर्म किया। अचानक होश आने पर वह निर्वस्त्र ही छत से कूद गई। लेकिन वहां से गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आने से वह दूर जाकर गिरी।तार के करंट में वह झुलस कर तड़पने लगी।


यह खबर आसपास के इलाकों में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोगों ने लड़की को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उसके कपड़े छत पर मिलने से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किए। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग कर दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी और जिलाधिकारी मामले की तहकीकात के लिए अस्पताल गए और पीड़िता के बयान लेने का प्रयास किया। सहेली और मकान मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।