21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के फैसले ने की IAS कृष्णैया की दोबारा हत्या: ओवैसी

आनंद मोहन की रिहाई पर भड़के ओवैसी, कहा- नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाए

less than 1 minute read
Google source verification
सरकार के फैसले ने की IAS कृष्णैया की दोबारा हत्या: ओवैसी

सरकार के फैसले ने की IAS कृष्णैया की दोबारा हत्या: ओवैसी

पटना. बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सियासत तेज हो गई है। रिहाई के बाद नीतीश सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अब एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है।

नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आइएएस अफसर जी कृष्णैया की मॉब करने के साथ सिर पर गोली चलाकर हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है।"

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ये भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी। क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि आप एक आईएएस अफसर की हत्या करने वाले शख्स के लिए जेल मैनुअल को बदल रहे हैं? एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं।

ओवैसी ने कहा - देश में विपक्षी एकता पर घूम रहें है नीतीशउन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के नाम पर घूम रहे हैं और खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं। आप 2024 में दलित समुदाय को बोलेंगे कि आपने एक दलित अफसर की हत्या करने वाले आनंद मोहन को रिहा कर दिया।

यह है मामला

बता दें कि आनंद मोहन गोपालगंज को डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल हुई थी। साथ ही आनंद मोहन के साथ-साथ 27 अन्य कैदियों को रिहा करने का भी आदेश दिया गया था। अब उनकी रिहाई के बाद नीतीश सरकार के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि आनंद मोहन की रिहाई के लिए जेल नियमों में बदलाव किए गए हैं।