पटना। दशमेश गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर श्रद्धालुओं का गुरूघर में सैलाब उमडऩे लगा है। कई जत्थों में ट्रकों और ट्रेनों में भरकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरूद्वारा परिसर और पूरे पटना साहिब क्षेत्र में वाहे गुरू के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बन गया है।
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में भीड़ बढऩे से व्यवस्था में बदलाव किया गया। अब मुख्य द्वार से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दूसरे द्वारों से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई। गंगा किनारे कंगन घाट में बनी टेंट सिटी रविवार से गुलजार हो गई। गांधी मैदान और बाइपास किनारे टेंट सिटी में भी श्रद्धालु पहुंचने लगे। सरकार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में छठी टेँट सिटी बना रही है। पहले से बनी टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के पहुंचने के साथ ही सुरक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं अबाध गति से बहाल कर दी गईं। इन सभी स्थलों पर अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एक-एक टेंट सिटी में चौबीसों घंटे चार डॉक्टर तैनात किए गए हैं।
श्रद्धालुओं के लगातार आगमन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने मुख्य राजमार्गों के कई स्थानों पर अलग से पुलिस पोस्ट तैयार कर लिए हैं। ऐसा इसलिए कि श्रद्धालुओं को नियत स्थान पर पहुंचने में कठिनाई न हो। रेलवे ने भी कई तरह की व्यवस्था की है। सात जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डब्बे लगाए गए हैं। सोमवार से सात पैसेंजर ट्रेनें हर दो घंटे पर पटना से पटना घाट तक चलेंगी।
पटना-हावड़ा रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव फिलहाल पटना साहिब स्टेशन पर कर दिया गया है। गांधी मैदान, गुरूद्वारा तथा कंगन घाट को स्मोकिंग फ्री जोन घोषित कर दिया गया है। इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच जनवरी को प्रकाश पर्व में हिस्सा लेंगे।