15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक होगी बारिश, जानें अगले तीन घंटे का मौसम अपडेट

Bihar Weather बिहार में अगले 48 घंटे तक प्रदेश के सभी 38 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना है।

2 min read
Google source verification
Heavy rain alert in bihar

बिहार में 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट। फोटो ANI

Bihar Weather: बिहार के 38 जिलों में अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान सभी जिलों में ठनका गिरने और तेज हवा चलने की भी संभावना है। दरअसल, मॉनसून ट्रफ लाइन छपरा से गुजर रही है। इसके कारण इसका उत्तर-पूर्वी-उत्तर-पश्चिमी बिहार में असर दिखा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती परिसंचरण से बिहार में अगले तीन-चार दिन बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार चार अगस्त सोमवार को लगभग पूरे राज्य में भारी बारिश होगी। कई जगहों पर झमाझम बारिश की भी संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में अति भारी बारिश होगी। शिवहर, बक्सर, औरंगाबाद, सिवान, गोपालगंज और सारण आदि जिलों में कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूरे बिहार में ठनका गिरने की आशंका है। हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पिछले 24 घंटे में पटना, मधुबनी, किशनगंज, सीवान, पूर्णिया, बूगूसराय, सुपौल, मुजफ्फरपुर, वैशाली,समस्तीपुर और नालंदा आदि जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पूर्णिया में 114 मिमी, मोतिहारी में 105, वैशाली में 57 , पटना में 28 और छपरा में 18 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिहार में मॉनसून सत्र के दौरान अभी तक 354 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 31 जुलाई तक बिहार में सामान्य से 40% कम बारिश हुई थी। यह अंतर अब केवल 33% का रह गया है।

अगले तीन घंटे में इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण में झमाझम बारिश होगी। जबकि सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बांका, भागलपुर, कटिहार में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना है। इसके लेकर मौसम विभाग ने इस शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।