16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट में पत्नी को अकेला छोड़कर पति भागा

टना एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी फ्लाइट में एक आदमी अपनी पत्नी को अकेला छोड़कर भाग निकला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Dec 18, 2015

flight secrets

flight secrets

पटना। आपने कई फिल्मों में ऐंसे दृश्य कई बार देखें होंगे कि एक पति अपनी पत्नि को पसंद ना करने की वजह से उसे कहीं अजनबी जगह पर अकेला छोड़ जाता है। यह हकीकत में बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन पटना राजधानी के एयरपोर्ट पर ऐंसा ही एक मामला देखने को मिला है।

गुरुवार की रात पटना एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी फ्लाइट में एक आदमी अपनी पत्नी को अकेला छोड़कर भाग निकला। यह फ्लाईट इंडिगो 6ई-633 पटना से लखनऊ जा रही थी। इस फ्लाईट से जैंसे ही एक आदमी के गायब होने की खबर मिली वहां हड़कंप मच गया।

इंडिगो के मैनेजर, एयरपोर्ट प्रबंधन व सीआईएसएफ के अधिकारी पहुंचे। यात्री की काफी खोजबीन के बाद फ्लाइट ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। लखनऊ एयरपोर्ट पर वह महिला अकेली उतरी।

बताया कि लखनऊ निवासी मुदित कुमार पत्नी यशी शर्मा के साथ इंडिगो की फ्लाइट से गोवा से आ रहे थे। दंपती गोवा से कोलकाता होते हुए पटना पहुंचे थे। पटना में मुदित फ्लाइट से उतर गए। यशी ने कई बार पति को कॉल किया, पर कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद पति ने मैसेज किया कि वह बाथरूम में है, लेकिन वह वहां नहीं था। पति को न पाकर पत्नी रोने लगी। अन्य यात्रियों के समझाने के बाद वह लखनऊ गई। मुदित एक कंपनी में मैनेजर है। फ्लाइट के एक यात्री ने बताया कि पत्नी को छोड़ कर उसका पति भाग गया है।

ये भी पढ़ें

image