
Raipur powerhouse
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग की। हाल के दिनों में तीसरी बार हुई इस विडियो कान्फ्रेसिंग में नवीनगर बिजली परियोजना पर चर्चा हुई। नवीनगर में रेलवे की 250 मेगावाट की चार यूनिटें लग रही हैं। इसके लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण परेशानी आ रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि अगले एक माह के भीतर नवीनगर विद्युत परियोजना के लिए पचास एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिव की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे के रेल सह सड़क पुल के लिए आपने काफी अच्छा काम किया। ठीक उसी तरह से नवीनगर बिजली परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध करा दें। मालूम हो कि पिछली बार हुई विडियो कान्फे्रसिंग में प्रधानमंत्री ने दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल के बारे में बात की थी।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को यह जानकारी दी कि नवीनगर विद्युत परियोजना के लिए १५१० एकड़ जमीन चाहिए। इसमें से १३१० एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। पचास एकड़ जमीन अधिग्रहण का मामला न्यायालय में है। पचास एकड़ जमीन एक महीने में मिल जाएगी। शेष भी शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
