16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठकर पी रहे थे चाय, गोली मार कर दी हत्या

Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया है। घटना जिले के महुआ की है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह...

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Nitin Bhal

Jan 02, 2020

घर बैठकर पी रहे थे चाय, गोली मार कर दी हत्या

घर बैठकर पी रहे थे चाय, गोली मार कर दी हत्या

वैशाली. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया है। घटना जिले के महुआ की है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गोली लगने के बाद मनीष सिंह को आनन-फानन में हाजीपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ये घटना तब हुई जब महुआ विशन परसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह कन्हौली मोड़ के पास अपने घर के दरवाजे पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मनीष सिंह को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके चलते उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि राजनीतिक रंजिश में पूर्व में भी मनीष सिंह पर हमला किया गया था। मनीष सिंह द्वारा प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन मनीष को सुरक्षा नहीं मिली और राजनीतिक रंजिश में एक साजिश के तहत मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक मनीष सिंह लगातार दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष चुने गए थे। वहीं पंचायत समिति सदस्य भी थे। जिसको लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के निशाने पर थे।