21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम के साथ माता जानकी और लक्ष्मण की भी हुई पूजा

पटना के महावीर मंदिर में रात तक दर्शनार्थियों की लगी कतार श्रद्धालुओं को नैवेद्यम वितरित किया

less than 1 minute read
Google source verification
राम के साथ माता जानकी और लक्ष्मण की भी हुई पूजा

राम के साथ माता जानकी और लक्ष्मण की भी हुई पूजा

पटना.

बिहार में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को रामजन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राम नवमी के अवसर पर विशेष रूप से भगवान राम की पूजा अर्चना और कई तरह के आयोजन कर उनके जन्म पर्व को मनाया गया। रामनवमी के दिन विशेष तौर पर श्रीराम के साथ माता जानकी और लक्ष्मण जी की भी पूजा हुई।

श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर पटना स्थित महावीर मंदिर को सजा-धजा कर तैयार किया गया। यहां महावीर मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। जय श्रीराम की गूंज के बीच देर रात से लोग मंदिर में लंबी कतारों में लगे रहे। सुबह के 2 बजे आरती होने के बाद भक्तों के लिए महावीर मंदिर का कपाट खोल दिया गया। राम जन्मोत्सव के मौके पर महावीर मंदिर में लगभग चार लाख भक्तों ने दर्शन किए। बाद में जय श्रीराम के जयघोष, बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यहां तिरूपति के कारीगारों का बनाया करीब 20 हजार किलो नैवेद्यम वितरित किया गया।