27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महबूबा के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- ‘इन जैसे नेता ही कश्मीरियों को भड़का रहे हैं’

Mehbuba Mufti On 35A: महबूबा मुफ्ती ने धारा 35-ए ( Article 35A ) को लेकर ऐसा विवादित बयान दे डाला है जिसने पूरे देश में एक नई बहस छेड़ दी है। गिरिराज सिंह ने इस पर तंज कसते हुए कहा ( Giriraj Singh New Statement ) कि...  

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Jul 29, 2019

giriraj singh

महबूबा के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- 'इन जैसे नेता ही कश्मीरियों को भड़का रहें'

(पटना): जम्मू-कश्मीर की धारा '35-ए' ( Article 35A ) को लेकर देशभर में छिड़ी बहस के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) के बयान से सियासत गरमा गई है। 35-ए को हथ लगाने वाले का पूरा जिस्म जलकर राख हो जाएगा महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'इन जैसे नेता ही कश्मीरी युवाओं को भड़का रहे हैं।'


स्वीटजरलैंड बन सकता है कश्मीर

महबूबा मुफ्ती के बयान पर गिरिराज सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि महबूबा और फारूक ही कश्मीरियों को भड़काने वाली भाषा बोल रहे। सिंह ने कहा कि कश्मीर को स्वीटजरलैंड बनाया जा सकता है। पर कश्मीरी नेता ही इसे ऐसा नहीं बनने दे रहे। गिरिराज सिंह ने कहा कि पांच सालों में कश्मीर में व्यापक बदलाव हुए हैं। सिंह ने यह भी कहा कि महबूबा पाकिस्तान की प्रवक्ता सरीखी बोल रही हैं।

Video: देखिए आर्टिकल 35A को छेड़ने वाले के साथ क्या करेंगी महबूबा मुफ्ती

बता दें कि पीडीपी ( PDP ) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि 35—ए को छेड़छाड़ करना बारूद में हाथ डालने जैसा होगा। जो हाथ इस ओर उठेंगे वो हाथ ही नहीं पूरा जिस्म जलकर राख हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि मैं आखिरी सांस तक कश्मीर की रक्षा करूंगी, पीडीपी समाप्त नहीं हो रही है।


नफरत फैलाने वालों की खैन नहीं—पीएम ( PM Modi )

इधर पीएम मोदी ने भी कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम ने कहा था कि कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ने को बेताब हैं, नफरत फैलाने वालों की खैर नहीं है। जो बाधा बन रहे हैं उनके मंसूबे नाकाम होंगे।

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:2 सालों में मजबूत कम मजबूर ज्यादा हुए नीतीश मगर बने सियासी धूरि