
महबूबा के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- 'इन जैसे नेता ही कश्मीरियों को भड़का रहें'
(पटना): जम्मू-कश्मीर की धारा '35-ए' ( Article 35A ) को लेकर देशभर में छिड़ी बहस के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) के बयान से सियासत गरमा गई है। 35-ए को हथ लगाने वाले का पूरा जिस्म जलकर राख हो जाएगा महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'इन जैसे नेता ही कश्मीरी युवाओं को भड़का रहे हैं।'
स्वीटजरलैंड बन सकता है कश्मीर
महबूबा मुफ्ती के बयान पर गिरिराज सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि महबूबा और फारूक ही कश्मीरियों को भड़काने वाली भाषा बोल रहे। सिंह ने कहा कि कश्मीर को स्वीटजरलैंड बनाया जा सकता है। पर कश्मीरी नेता ही इसे ऐसा नहीं बनने दे रहे। गिरिराज सिंह ने कहा कि पांच सालों में कश्मीर में व्यापक बदलाव हुए हैं। सिंह ने यह भी कहा कि महबूबा पाकिस्तान की प्रवक्ता सरीखी बोल रही हैं।
बता दें कि पीडीपी ( PDP ) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि 35—ए को छेड़छाड़ करना बारूद में हाथ डालने जैसा होगा। जो हाथ इस ओर उठेंगे वो हाथ ही नहीं पूरा जिस्म जलकर राख हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि मैं आखिरी सांस तक कश्मीर की रक्षा करूंगी, पीडीपी समाप्त नहीं हो रही है।
नफरत फैलाने वालों की खैन नहीं—पीएम ( PM Modi )
इधर पीएम मोदी ने भी कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम ने कहा था कि कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ने को बेताब हैं, नफरत फैलाने वालों की खैर नहीं है। जो बाधा बन रहे हैं उनके मंसूबे नाकाम होंगे।
Updated on:
29 Jul 2019 03:55 pm
Published on:
29 Jul 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
