आज से राजधानी पटना में 15 से अधिक साल पुरानी कॉमर्शियल गाड़ियां नहीं चलेंगी। इसके लिए राजधानी में चार स्थानों पर गाड़ियों की जांच की जाएगी। जिन गाड़ियों की जांच की जाएगी उनमें टेंपो, सिटी बस, स्कूल बस, जीप और कार शामिल हैं।
ये फैसला बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए लिया गया है। पटना कमिश्नर आनंद किशोर के आदेश पर राजधानी के कारगिल चौक, सगुना मोड़, गाय घाट और हड़ताली मोड़ पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे और पुरानी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा।
बता दें कि बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए चलाया जा रहा है। डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि 22 जून तक गाड़ियों की धर-पकड़ की जाएगी। इस दौरान ग्रामीण परमिट लेकर राजधानी में चलाए जा रहे टेंपो चालकों को भी पकड़ा जाएगा। वहीं बिना परमिट के चलाए जा रहे वाहनों के लिए पांच हजार रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है।