17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में 15 से अधिक साल पुरानी गाड़ियों पर लगेगी लगाम

मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे और पुरानी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jun 15, 2016

Air pollution

Air pollution

पटना।
आज से राजधानी पटना में 15 से अधिक साल पुरानी कॉमर्शियल गाड़ियां नहीं चलेंगी। इसके लिए राजधानी में चार स्थानों पर गाड़ियों की जांच की जाएगी। जिन गाड़ियों की जांच की जाएगी उनमें टेंपो, सिटी बस, स्कूल बस, जीप और कार शामिल हैं।


ये फैसला बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए लिया गया है। पटना कमिश्नर आनंद किशोर के आदेश पर राजधानी के कारगिल चौक, सगुना मोड़, गाय घाट और हड़ताली मोड़ पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे और पुरानी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा।

बता दें कि बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए चलाया जा रहा है। डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि 22 जून तक गाड़ियों की धर-पकड़ की जाएगी। इस दौरान ग्रामीण परमिट लेकर राजधानी में चलाए जा रहे टेंपो चालकों को भी पकड़ा जाएगा। वहीं बिना परमिट के चलाए जा रहे वाहनों के लिए पांच हजार रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image