
Bihar news: गंदगी के बावजूद नहीं चेत रहा है नगर निगम प्रशासन
पूर्णिया. कोरोना को लेकर मचे बवाल के बावजूद पूरा शहर गंदगी से पटा है। एक ओर जहां पूरे देश में संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इधर नगर निगम प्रशासन अन्य रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई कराने में बेपरवाह बनी हुई है। स्थिति ऐसी है कि हर ओर साफ-सफाई की बात हो रही है पर निगम प्रशासन को शहरवासी की कोई चिंता ही नहीं दिख रही है। शहर में हर ओर गंदगी फैले होने से लोग अब बीमारी की आशंका को लेकर भयभीत हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते-करते शहर में फैली गंदगी से कहीं कोई दूसरी बीमारी ना फैल जाए। होली के बाद से ही कई जगहों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। आलम है कि शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्ले तक कचरे का अंबार लगा दिख रहा है। वहीं दो दिनों तक हुई बारिश के कारण कचरा से फैल रही बदबू बीमारी को दावत दे रही है। शहर में सड़क किनारे से लेकर नाले कचरा से पटा हुआ है। हर ओर जहां संक्रमण या किसी भी बीमारी से बचाव के लिए साफ-सफाई हो रही है वहीं निगम की उदासीनता लापरवाही को दर्शा रहा है। यह सयम ऐसा है जब लोगों के बीच साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने और बीमारी को दूर करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर या किसी तरह की कोई दवा का छिड़काव की आवश्यकता है। आलम यह है कि ना समुचित ढ़ंग से साफ-सफाई हो रही है। अगर गली-मोहल्ले से कचरा का उठाव किया भी जा रहा है तो अगल-बगल में ही सड़क किनारे खुले में कचरा डंप कर दिया जा रहा है। वहीं कई जगह नाले से निकाला गया गाद भी सड़क पर खुले में दो-तीन दिनों तक खुले में पड़ा रहता है। शहर को साफ-सुथरा रखकर शहरवासियों को स्वच्छ रखने में कोई जवाबदेही नहीं दिख रही है। वहीं मच्छर के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग भी नहीं हो रही है और संक्रमण के भय के बीच डंक लोगों को और भयभीत कर रहा है।
नगर निगम में फिलहाल एक एजेंसी और नगर निगम कर्मी के माध्यम से साफ-सफाई की जा रही है। निगम में कार्यरत एजेंसी शिवम जनस्वास्थ्य को शहर के कुल 46 वार्ड में से 26 वार्ड की साफ-सफाई का जिम्मा है वहीं बाकी के 20 वार्ड की सफाई नगर निगम के कर्मी करते हैं।
Published on:
18 Mar 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
