25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में NH 106-107 का बुरा हाल, जनता का ऐलान, ‘बिना सड़क नेताओं को नहीं सम्मान’

National HIghway 106 And 107: बिहपुर-वीरपुर सौ किमी सड़क संख्या-106 ( National HIghway 106 ) और महेशखूंट-पूर्णियां दो सौ किमी सड़क संख्या 107 ( National HIghway 107 ) की हालत गली की सड़कों से भी बदतर हो गई है, जनता ने ( NH 106 ) और ( NH 107 ) की बेहतरी के लिए...

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Aug 27, 2019

National HIghway 106 And 10

बिहार में NH 106-107 का बुरा हाल, जनता का ऐलान, 'बिना सड़क नेताओं को नहीं सम्मान'

(सहरसा-मधेपुरा): राज्यमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग तो वाजपेयी सरकार में ही हो गया पर सिर्फ कागजों में ही। सड़क निर्माण नहीं होने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 106 और 107 हाड़तोड़ गड्ढों में बदल गया। इसके निर्माण की मांग को लेकर बिना किसी संगठन के कोसी के हजारों लोगों ने स्वतः बाजार बंद कराए और सड़कों पर आवागमन रोक दिया।


हालात ये कि प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और लोग सड़कों पर उतरकर बाजार बंद करा नारेबाजी करते रहे। सहरसा, बख्तियारपुर, मधेपुरा, मुरलीगंज, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, सिंहेश्वर जैसे दर्जनों बाजार और शहरों कस्बों में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा।


दरअसल बिहपुर-वीरपुर सौ किमी सड़क संख्या-106 और महेशखूंट-पूर्णियां दो सौ किमी सड़क संख्या 107 केंद्रीय मंत्री वीसी खंडूरी के हाथों वाजपेयी सरकार में ही राष्ट्रीय राजमार्ग बना दिया गया। लेकिन कागजों में बने राष्ट्रीय राजमार्ग को राज्य सरकार ने न तो हाथ लगाया न ही केंद्र ने निर्माण की सोची। इतने सालों में सड़कें जानलेवा गड्ढे बन गई। पिछले दिनों सहरसा आए मुख्य न्यायाधीश ने संज्ञान लेकर सरकार से जवाब तलब किए पर किसी ने तब भी निर्माण की पहल नहीं की।

हारकर आम लोगों ने खुद ही आंदोलन खड़ा कर दिया। तेरह अगस्त से हुई शुरुआत का असर मंगलवार को भयंकर वीरानगी के रूप में सामने आया। बंद करने वालों ने ऐलान किया है कि 'सड़क नहीं नेताओं को सम्मान नहीं।' देखना होगा कि कोसी की जनता का यह आक्रोश आगे क्या रूप दिखाता है

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:PM Modi ने खुद किया खुलासा, कैसे Man Vs Wild में उनकी हिंदी को समझ रहे थे Bear Grylls