पटना। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में अज्ञात अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के बारा-खजुरी मार्ग की है। देर रात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को सड़क के किनारे झाडी में फेंक दिया। दोनों लाश को देखकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।