20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौबतपुर में दोहरा हत्याकांड, झाडी में पड़ी मिली लाशें

पुलिस के अनुसार यह पुरानी रंजिश का मामला है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Sep 08, 2016

Murder

Murder

पटना। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में अज्ञात अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के बारा-खजुरी मार्ग की है। देर रात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को सड़क के किनारे झाडी में फेंक दिया। दोनों लाश को देखकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान बारा निवासी रविश कुमार और तराढी निवासी राकेश उर्फ़ कईल के रूप में की गई है। सुबह अपराधियों ने राकेश को पांच जबकि रविश को चार गोलियां मारी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है।

हालांकि अभी तक इस घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों युवक बीती रात तराढी गांव से बारा की ओर जा रहे थे कि तभी अज्ञात अपराधियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार यह पुरानी रंजिश का मामला है।