
(पटना/बिहार): बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मामला फिर से गरमा गया है। इस मुद्ये को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सवालिया अंदाज में नीतीश कुमार से कहा कि जब केंद्र व राज्य में एक जैसी सरकार है तो वह ऐसे में किससे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे है।
युद्ध में सैनिक जैसे तलवार का उपयोग करता है उसी तरह तेजस्वी अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधने के लिए ट्वीट का इस्तेमाल करते है। ज्यादातर तेजस्वी के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहते है। एक बार फिर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला ।
तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार से कहा कि "जब दिल्ली में नीतीश व बीजेपी की सरकार है, जब राज्य में नीतीश व बीजेपी की सरकार है तो ऐसे में वह विशेष राज्य का दर्जा किससे मांग रहे है? हम से या जनता से?"
तेजस्वी का यह ट्वीट पहले के ट्वीट से अलग था। तीखे शब्दबाण न चलाकर इस बार तेजस्वी ने अपने ट्वीट में शायराना अंदाज से नीतीश कुमार पर निशाना साधा और लिखा कि
"जब मियां,बीवी और काज़ी राजी फिर क्यों है यह नूरा-तीरंदाजी"...
इस बार तेजस्वी ने नीतीश कुमार, रामबिलास और सुशील मोदी से इस संदर्भ में जवाब मांगा और कहा कि आपको जवाब देना ही पड़ेगा जनता इतनी भोली नहीं है।
तेजस्वी ट्वीट करने में बड़े माहिर
तेजस्वी यादव ट्वीट करने में बड़े माहिर है। वह अपने इस अंदाज सेबड़े-बड़ों को आड़े हाथ ले चुके है। एक बार तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी तेज गणित का नमूना दिखाकर तंज कसा था। तेजस्वी ने पीएम मोदी को उस बयान का जवाब दिया था जिसमेें उन्होंने कहा था कि बिहार में एक सप्ताह में 8.5 लाख शौचालय बनाए गए। इस बयान के बाद तेजस्वी ने पूरी गणना करके बताया कि इस हिसाब से एक मिनट में 84.31 शौचालय बने।
Published on:
09 May 2018 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
