
girriraj singh
(नवादा/बिहार): अपने तीखे बयानों से हमेशा चर्चा मेें रहने वाले नवादा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार दौबारा बिना कुछ कहे ही सुर्खियोें में आ गए है। इसकी वजह है कि गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में एक पोस्टर लगया गया है जिसमे उन्हें विदेशी बताया गया है।
गिरिराज सिंह देश में चल रहे किसी भी ज्वलंत मुद्ये पर बयान देने से पीछे नहीं रहते है। कई बार तो उन्होंने विरोधियों को देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की हिदायत भी दी है,पर अपने इन बयानों के बाद अक्सर उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा है। इस बार उनका विरोध करने के लिए राजद नेता व बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो केबी प्रसाद के समर्थकों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में पोस्टर लगा दिए गए है जिसमे साफ लिखा है कि "नवादा से विदेशी सांसद भगाओ और प्रगति प्रतिष्ठा पाओ।" इस पोस्टर के नीचे पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो केबी प्रसाद का नाम लिखा है। नवादा के साथ-साथ यह पोस्टर पटना के मुख्य मार्गों पर भी लगाया गया है।
यह बताया जा रहा पोस्टर लगाने का कारण
बताया जा रहा है कि नवादा लोकसभा सीट से देश की आजादी के बाद से अभी तक केवल दो ही स्थानीय निवासियों ने संसद में जगह बनाई है। ऐसे में सूबे से बाहर रहने वाले प्रतिनिधियों को बाहर कर स्थानीय लोग संसद में नवादा प्रतिनिधित्व करे इस आह्वान के लिए यह पोस्टर लगाए गए है।
बीजेपी ने किया पलटवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्ये के जवाब में बीजेपी की के जिलाध्यक्ष शशि भूषण ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्या ही नहीें है इसलिए इस तरह का घिनौना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्या गिरिराज सिंह अन्य देश के निवासी है जो उन्हें विदेशी बताया जा रहा है? सविंधान के अनुसार देश का निवासी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह के संबंध में पोस्टर लगे है इससे पहले नवादा में गिरिराज सिंह की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगे थे जिनमे उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कहीे गई थी।
Published on:
09 May 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
