पटना। जदयू नेता जीतन राम मांझी के बयान पर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि मांझी के लिए जदयू के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं। जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि मांझी ने नीतीश कुमार की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया था।
ऐसे नेता के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। मांझी ने रविवार को मीडिया से कहा था कि नीतीश उनके राजनैतिक जन्मदाता हैं। जब नीतीश-लालू एक हो सकते हैं तो फिर मांझी क्यों नहीं। राजनैतिक हलके में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं हुई।