
tejpratap yadav file
प्रियरंजन भारती
पटना। राजनीतिक रूप से अस्थिर बयान देते हुए अपनी पार्टी राजद और परिवार के अंदर भी तनातनी को हवा देने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अब मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर नया बयान दिया है। दरअसल यादव ने ए-4 साइज के कागज पर नीतीश चाचा-नो इंट्री लिखकर दिखाया है। अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार को महागठबंधन में प्रवेश की साफ शब्दों में ना के बाद अब लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप के इस राजनीतिक कदम को नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने की वकालत करने वाली कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
तेज बोले...मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया
सोमवार को तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश चाचा ने ऐसे-ऐसे काम किए कि उनकी अब महागठबंधन में नो इंट्री हो गई। तेजप्रताप ने नीतीश के साथ सुशील मोदी के काम के बारे में भी मीडिया से चर्चाएं कीं। उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया और उस पर अनाप-शनाप लिख डाला। तेजप्रताप ने कहा कि यह सब भाजपा-आरएसएस की चाल है। इसके लिए साइबर सेल में जाकर शिकायत करने और एफआईआर कराने की बात भी उन्होंने की।
राजनीति को बॉय-बॉय करने के संकेत देते रहे हैं तेजप्रताप
गौरतलब है कि आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपने बयानों और कृत्यों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह एक फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। परिवार में सत्ता संघर्षों की वजह भी वह बनते रहे। ऐसी ही परिस्थितियों के बीच मुंबई में इलाज करा रहे लालू यादव को सबकुछ ठीक-ठाक है, जैसे बयान देने पड़े। अभी कुछ दिनों से नीतीश को लेकर आरजेडी नेता बेहद तल्खी दिखा रहे हैं। इस कड़ी में तेजप्रताप भी आक्रामकता के साथ जुड़ गए हैं।
Published on:
03 Jul 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
