11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘रूद्रा, द अवतार’ के लिए बॉडी बनाने में जुटे तेजप्रताप, जिम में कर रहे खूब मेहनत

तेजप्रताप ने कहा कि किसी अभिनेता से तुलना करते हुए शरीर बनाने का प्रयास नहीं कर रहे है वह अपनी फिल्म के हिसाब से अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए ही जिम मेें एक्सरसाइज कर रहे है

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Jun 30, 2018

tejpratap yadav

tejpratap yadav

(पटना): लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है। कभी वह गाय के पास खडे होकर बांसुरी बजाते नजर आते है तो कभी शिव भक्ति में लीन दिखाई देते है। पर अब तेजप्रताप का एक नया अवतार सामने आया है। वह फिल्म 'रुद्रा,द अवतार' में अहम भूमिका निभाने वाले हैंं। तेजप्रताप ने मूवी का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। हिंदी फिल्मों के नायकों की तरह सुडोल शरीर बनाने के लिए तेजप्रताप इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर खूब पसीना बहा रहे हैं।


फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से बना रहे बॉडी

इस फिल्म को लेकर तेजप्रताप काफी खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि परिवार में सभी लोग इस बात से काफी खुश हैं और उनका हर तरह से सहयोग कर रहे है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते वक्त तेजप्रताप ने कहा कि हर व्यक्ति चाहे वह राजनेता हो या अभिनेता हो या कोई सामान्य व्यक्ति उसे हमेशा स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम जरूर करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी अन्य अभिनेता से तुलना करते हुए शरीर बनाने का प्रयास नहीं कर रहे है वह अपनी फिल्म के हिसाब से अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए ही जिम मेें एक्सरसाइज कर रहे है।


हिरोइन को लेकर बना हुआ है सस्पेंस

फिल्म के बारे में उन्होंने सिर्फ यही कहा कि जल्दी ही मीडिया में सब कुछ आ जाएगा। इस फिल्म में हिरोइन कौन होगी ,इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। लालू यादव का इलाज करवाने मुंबई गये तेजप्रताप यादव अभी चंद दिनों पूर्व पटना वापस लौटे हैं।


पहले भी कर चुके है अभिनय

आपको बता दें कि तेजप्रताप को गीत संगीत से गहरा लगाव है। वह पहले भी अभिनय में हाथ आजमा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री रहते वह एक भोजपुरी फिल्म में भूमिका निभा चुके हैं।