9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति की वजह से पटना एयरपोर्ट पर हंगामा! यात्रियों का फूटा गुस्सा… जमकर काटा बवाल

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम कि वजह से पटना आ रही एक फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा फुट पड़ा। यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा मचाया। 

2 min read
Google source verification
Patna Airport

पटना एयरपोर्ट- फोटो सोशल मीडिया/X


पटना एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-2769 को अचानक वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे, जिन्हें पटना की जगह वाराणसी में उतार दिया गया। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा एयरपोर्ट पर फूट पड़ा और उन्होंने एयरलाइन प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के कार्यक्रम कि वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमान को जगह नहीं मिली।

क्यों डायवर्ट हुई फ्लाइट?

सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का कार्यक्रम पटना में तय था। सुरक्षा इंतज़ाम और एयरपोर्ट पर पार्किंग की पर्याप्त जगह न होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को वाराणसी भेजने का फैसला लिया। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया, लेकिन यात्रियों को इस बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी।

यात्रियों का आक्रोश

फ्लाइट डायवर्ट होने की खबर सुनते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना था कि बिना किसी पूर्व जानकारी के वाराणसी में उतार देना उनके साथ धोखा है। कई यात्रियों ने बताया कि वे जरूरी काम से पटना लौट रहे थे, लेकिन इस घटना की वजह से उनका पूरा शेड्यूल बिगड़ गया। एक यात्री ने कहाकि हमें बताया गया कि पटना में जगह नहीं है, तो फिर यात्रियों की सुविधा का क्या होगा?

एयरलाइन प्रबंधन पर आरोप

गुस्साए यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवज़े और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। एयरपोर्ट पर यात्रियों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि एयरलाइन को पहले ही वैकल्पिक इंतज़ाम करने चाहिए थे। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी एयरलाइन की आलोचना करते हुए इसे आमजन की परेशानी से जुड़ा बड़ा मुद्दा बताया।

अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल देखने को मिला। यात्रियों की भीड़ एयरलाइन काउंटर पर जमा हो गई और कई लोग अधिकारियों से बहस करते दिखाई दिए। वहीं, कुछ यात्रियों को वाराणसी से पटना पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग या दूसरी फ्लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है।

सवालों के घेरे में VIP संस्कृति

इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर वीआईपी कल्चर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। यात्रियों का कहना है कि वीआईपी सुरक्षा के नाम पर आम जनता की सुविधा को नजरअंदाज करना गलत है। लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सरकार और एयरलाइन कंपनियों को ठोस व्यवस्था करनी चाहिए।