18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्दिया और इलाहाबाद के बीच पटना सहित 14 बंदरगाह

हल्दिया से इलाहाबाद के बीच चार बड़े और 10 छोटे बंदरगाह बनेंगे। ये सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे...

2 min read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Aug 18, 2015

Haldia and Allahabad, port news, Haldia news, Alla

Haldia and Allahabad, port news, Haldia news, Allahabad news, port in bihar

पटना।
हल्दिया से इलाहाबाद के बीच चार बड़े और 10 छोटे बंदरगाह बनेंगे। ये सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे। ये बातें जहाजरानी मंत्रालय के विशेष सचिव सह वित्तीय सलाहकार डॉ. टी कुमार ने नेशनल इनलैंड नेवीगेशन इंस्टीट्यूट से 23वें बैच के पास आउट होने के मौके पर आयोजित सेमिनार में कही।



प्रदूषण से मुक्त होगा


डॉ. टी कुमार ने कहा कि गंगा चैनल को प्रदूषण से मुक्त के साथ-साथ बेहतर ट्रांसपोर्ट के रूप में विकसित करने के उद्देष्य से सर्वे हो रहा है। इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सचिव मिस साई अमुथा देवी ने बताया कि भारत के 101 इनलैंड वाटरवेजों में गंगा चैनल महत्वपूर्ण है। हल्दिया से लेकर बनारस तक 1620 किमी तक चार बंदरगाह का निर्माण विश्व बैंक की मदद से किया जा रहा है। ये हल्दिया, बनारस, पटना और साहिबगंज शामिल हैं।



रॉल ऑन व रॉल ऑफ के तहत 10 बंदरगाह


उन्होंने बताया कि गंगा के दोनों किनारों पर रॉल ऑन व रॉल ऑफ के नाम से 10 छोटे प्लेटफार्म बनेंगे। चैनल को सुगम बनाने को दो की जगह तीन मीटर तक गहराई की जाएगी। मुख्य अतिथि बिहार साइंस एंड टेक्रोलॉजी के प्रधान सचिव डॉ० इएएसएल बालाजी प्रसाद ने विचार रखे।



त्रिस्तरीय सर्वे शुरू, रूपए का आवंटन


नीनी एवंअइओडब्ल्यू के पदाधिकारी कैप्टन सोलंकी व निदेशक रविकांत ने कहा कि विश्वबैंक व भारत सरकार द्वारा गंगा चैनल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए विस्तृत योजनाओं का त्रिस्तरीय सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पहले फेज में 4200 करोड़ आवंटित किए गए हैं।


इंजीनियरिंग के लिए हावर्ग इंडिया के साथ इंग्लैंड के बार्थिंग फोर्ड इनवायरमेंट के लिए भारत के एसटी तथा इंग्लैंड के इक्यूएमएस तथा कंसल्टी के लिए रैमप्लैंड इंडिया तथा जर्मन का हैमवर्ग पोर्ट काम कर रहा है। जनवरी २०१६ तक सभी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। साथ ही मार्च माह सेइस पर कामभी शुरू हो जाएगा।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे छात्र - मौके पर छात्रां ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। पास आउट छात्रों ने फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य पेश किया।

ये भी पढ़ें

image