डॉ. टी कुमार ने कहा कि गंगा चैनल को प्रदूषण से मुक्त के साथ-साथ बेहतर ट्रांसपोर्ट के रूप में विकसित करने के उद्देष्य से सर्वे हो रहा है। इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सचिव मिस साई अमुथा देवी ने बताया कि भारत के 101 इनलैंड वाटरवेजों में गंगा चैनल महत्वपूर्ण है। हल्दिया से लेकर बनारस तक 1620 किमी तक चार बंदरगाह का निर्माण विश्व बैंक की मदद से किया जा रहा है। ये हल्दिया, बनारस, पटना और साहिबगंज शामिल हैं।