19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का शिलान्यास 25 को

गंगा पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच बनने वाले पुल की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है, 25 अगस्त को मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Aug 21, 2015

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना।
गंगा पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच बनने वाले पुल की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। पथ निर्माण विभाग ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समय की मांग की है । उम्मीद है कि 25 अगस्त को मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ राज्य में गंगा पर आठवां पुल बनने का भी रास्ता साफ हो जाएगा।


गांधी सेतु के विकल्प के रूप में गंगा पर बनने वाले इस छह लेन के पुल की शुरूआत इसी महीने हो जाएगी। राज्य की यह सबसे बड़ी एकल परियोजना होगी। राज्य सरकार यह पुल एशियन डेवलपमेंट बैंक - एडीबी की मदद से बनाएगी। एडीबी की सहमतिसे प्री बिड में पांच कंपनियां चुनी गईं जो अंतिम बिड में भाग लेंगे। ये सभी भारती कंपनियां विदेशी कंपनियोंके सहयोग से बिड में भाग ले रही हैं। अब ३० अगस्त को फाइनेंशियल बिड खुलनेके बाद तय हो जाएगा कि पुल कौन कंपनी बनाएगी। इस पुल को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार में काफी विवाद हुआ। केन्द्र गांधी सेतु के समानांतर एक पुल बनाने की योजना बना रहा है। लेकिन केन्द्र चाहता है कि राज्य सरकार कच्च्ी दरगाह और बिदुपुर के बीच पुल बनाने का इरादा छोड़ दे।


राज्य सरकार का मानना है कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का काम बहुत आगे बढ़ चुका है और अगर इसे रोककर फिर से नये पुलपर काम शुरू होगा तो काफी विलंब होगा। लिहाजा राज्य सरकार ने इस पर काम करना तेज कर दिया।

ये भी पढ़ें

image