27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समस्तीपुर में बिजली कटने से लोग हुए नाराज, बिजलीकर्मी का किया अपहरण

- बिजली कर्मी के अपहरण से गुस्साए कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी

2 min read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Oct 09, 2023

समस्तीपुर में बिजली कटने से लोग हुए नाराज, बिजलीकर्मी का किया अपहरण

समस्तीपुर में बिजली कटने से लोग हुए नाराज, बिजलीकर्मी का किया अपहरण

समस्तीपुर. समस्तीपुर में बिजली कटने से नाराज लोगों ने एक बिजली कर्मचारी का अपहरण कर लिया। उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर साथ ले गए और रातभर अंधेरे कमरे में बंद रखा। सोमवार सुबह 9 बजे आंखों में पट्टी बांधकर ही उसे स्कूल के पास छोड़ दिया। इस दौरान अगवा हुए पावर हाउस के स्विच बोर्ड ऑपरेटर राजेश कुमार दास के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई। इधर, बिजली कर्मी के अपहरण से गुस्साए कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी। इससे आधे शहर और 10 गांवों में अंधेरा हो गया। हालांकि कर्मचारी गड़बड़ी का हवाला देकर बिजली काटने की बात कह रहे हैं। सुबह कर्मचारी राजेश के लौटने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। पूरा मामला चंदवारी (लगुनिया) का है। घटना की सूचना नगर थाने को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। अगवा बिजली कर्मी एसबीओ राजेश कुमार दास ने बताया कि उसे कहां रखा गया था, इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल के पास से मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। उन लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी नहीं की। कमरे में बंद रखा था। कहा- जब तक बिजली नहीं आ जाती तब तक यहीं बंद रहोगे। फिर आज सुबह मुझे स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल चंदवारी स्थित पावर हाउस में तीन फीडर हैं। इसमें दो फीडर अर्बन एरिया के हैं और एक फीडर ग्रामीण इलाके का है। रविवार रात 11 बजे ग्रामीण फीडर में समस्या आई थी। इसके कारण इस फीडर की बिजली कटी हुई थी। बिजली कटने से नाराज 20-25 की संख्या में आए लोगों ने पावर हाउस में हंगामा मचाया और दोनों टाउन फीडर की बिजली काट दी। इस दौरान राजेश कुमार ने इसका विरोध किया तो लोग राजेश उठाकर ले गए। रात भर अंधेरे कमरे में बंद रखा। इसके कारण इस पावर हाउस से जुड़े तीनों फीडर में रातभर अंधेरा छाया रहा। सुबह करीब 9 बजे कर्मी खुद ही लौट आया। इसके बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।