10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Makar Sankranti 2026: जब राम विलास पासवान के घर में पीएम मोदी ने खाया दही-चूड़ा, एक भोज से बदल गई थी बिहार की सियासी तस्वीर

Makar Sankranti 2026: लालू प्रसाद की ही तर्ज पर दिल्ली में रामविलास पासवान ने  भी मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज की परंपरा शुरू की थी। इस भोज में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। 

2 min read
Google source verification

राम विलास पासवान की दही-चूडा भोज में पीएम मोदी। फाइल फोटो

Makar Sankranti 2026: बिहार में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज की चर्चा बिहार के सियासी गलियारे में खूब रहती है। भोज में दही और गुड़ की मिठास से ज्यादा बनते बिगड़ते राजनीतिक समीकरण को लेकर होती है। यह भोज का सिलसिला करीब एक हफ्ते तक पटना के सियासत के दोनों खेमों में चलता है। इस भोज में भीड़ भी खूब होती है। लेकिन, सभी की नजर विभिन्न राजनीतिक दलों के बागी पर रहती है। टिकारी (गया) का तिलकुट (तिल का व्यंजन), गंगा के दियारा इलाके से मलाई वाली दही और भागलपुर का कतरनी चावल के चूड़ा के साथ कई महत्वपूर्ण राजनीतिक फैसले पर भी अन्तिम मुहर भी लगती है। इस वर्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज दे रहे हैं। कभी लालू प्रसाद मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज दिया करता थे। उसके बाद इसका विस्तार पटना से दिल्ली तक हुआ।

दिल्ली में राम विलास पासवान ने शुरू की थी ये परंपरा

लालू प्रसाद की ही तर्ज पर रामविलास पासवान ने दिल्ली में मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज की परंपरा शुरू की थी। राम विलास पासवान शुरू में इस भोज में पत्रकारों और कुछ बिहार के नेताओं को बुलाया करते थे। लेकिन, बाद में इसका विस्तार हुआ और इस भोज में पीएम मोदी तक शामिल हुए। यह लालू यादव की परंपरा का ही दिल्ली में विस्तार माना जाता था। लेकिन, इस भोज की चर्चा खूब होती थी।

पासवान के निमंत्रण पर पीएम मोदी भी हुए थे शामिल

2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद 2015 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के लिए एक बड़ी चुनौती थी। नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए थे। नीतीश के साथ छोड़ने पर बिहार में महागठबंधन एनडीए के मुकाबले मजबूत था। एनडीए लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का सिलसिला बिहार में
जारी रखना चाहता था। इसको लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। कहा जाता है कि अपनी इस रणनीति के तहत ही पीएम मोदी 2015 में राम विलास पासवान की ओर से दिल्ली में मकर संक्रांति पर आयोतजित दही -चूडा भोज में शामिल होकर दलित कार्ड के साथ साथ लोकसभा चुनाव के बाद लोजपा के साथ भाजपा का गठबंधन विधानसभा में भी चलता रहेगा का संकेत दिया था।

कार्यकर्ताओं को भी बेसब्री से रहता है इंतजार

मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले चूड़ा दही भोज का विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं को भी बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि दावत के दौरान वैसे दरवाजे भी खुल जाते हैं, जो सामान्य दिनों में सिर्फ मंत्री-विधायकों और अति वीआइपी के लिए ही खुलते हैं। दावत के दौरान बड़े नेताओं के आवासों में प्रवेश के लिए आम लोगों को भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है। यही वह मौका होता है,जब अदना कार्यकर्ताओं का भी सख्त और अनुशासन के नाम पर रिजर्व रहने वाले अपने आलाकमान से सहज तरीके से मिलना-जुलना हो जाता है।

लालू नहीं देंगे दही चूड़ा का भोज

मगर इस बार आरजेडी प्रमुख की ओर से मकर संक्रांति पर होने वाला दही-चूड़ा नहीं होगा। लेकिन, लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के घर पर मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले दही चूड़ा भोज में जाने की जरूर अपनी सहमति प्रदान की है। तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को लालू प्रसाद से मिलकर उनको इसमें आने का निमंत्रण दिया है।