1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में शुरू हुआ पोस्टरवार,कांग्रेसी पोस्टर का भाजपाई जवाब

भाजपा ने शुक्रवार को इन्कम टैक्स चौराहे पर एक बड़ा सा पोस्टर चिपकाया जिसमें नेताओं को भारतीय बताया गया है...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Sep 28, 2018

congress vs bjp

congress vs bjp

(पटना): बिहार में राजनीतिक पार्टियां अभी से लोकसभा चुनावों में उतर गई हैं। तरह-तरह के तिकड़म अभी से शुरु कर दिए गए हैं। इसकी बानगी कांग्रेस के पोस्टर के जवाब में भाजपा की ओर से चिपकाए गये पोस्टर में देखने को मिल जाती है।

भाजपा ने शुक्रवार को इन्कम टैक्स चौराहे पर एक बड़ा सा पोस्टर चिपकाया जिसमें नेताओं को भारतीय बताया गया है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के पास एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें नेताओं की तस्वीरों के साथ उनकी जातियां भी लिखी गयी थीं। इसमें राहुल गांधी ,मदनमोहन झा को ब्राम्हण,अखिलेश सिंह को भूमिहार, कौकब कादरी को मुस्लिम तथा अन्य नेताओं की तस्वीरों के नीचे उनकी जातियां लिखी गई थीं। उसी के जवाब में भाजपा युवा मोर्चा ने यह पोस्टर चस्पा किया है।


भाजपा के पोस्टर में सभी नेताओं की तस्वीरें हैं और उनके नीचे सिर्फ भारतीय लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिए जाने से जुड़े इस पोस्टर में सभी नेताओं को भारतीय बताने के पीछे भाजपा की मंशा बेशक चुनावी हो पर इसमें जातिवादिता को खत्म करने वाले संदेश संचारित किए गए हैं। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सियासी पोस्टरवार और तेज होंगे।


पोस्टर वार के बाद करवट ले सकती है राजनीति

बता दें कि कांग्रेस की ओर से नेताओं की जाति लिखा हुआ पोस्टर सामने आने के बाद सीयासी गलियारों में यह बात सुनाई देने लगी कि कांग्रेस ने ऐसा करके जातिगत कार्ड खेला है। इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मीडिया से बात करते वक्त कहा कि इसे सामाजिक समरसता के हिसाब से देखा जाए। कांग्रेस के पोस्टर के सामने आने के बाद राज्य में राजनीतिक पारा गर्मा गया और चर्चाओं का दौरा शुरू हो गया। बीजेपी की ओर से शुक्रवार को नेताओं की फोटो के नीचे भारतीय लिखा हुआ पोस्टर लगाया गया। राजनीति के जानकार इसे कांग्रेस के पोस्टर का जवाब मान रहे है।