2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के टुकडे करने वाला “जिन्ना” नहीं था देशभक्त – योग गुरू रामदेव

योग गुरू बाबा रामदेव ने जिन्ना तस्वीर विवाद को लेकर एक अहम बयान दिया है....

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

May 08, 2018

ram dev baba

ram dev baba

(पटना): अलीगढ़ मुस्लीम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने का मामला बहुत गरमा गया था जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां जिन्ना की तस्वीर को लेकर दो गुट्ट बन गए है वहीं आए दिन इस संदर्भ में विभिन्न राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। राजनीतिक महकमे से बाहर के लोग भी जिन्ना के बारे में बयान देने में पीछे नहीं हैं। इसी क्रम में योग गुरू बाबा रामदेव ने जिन्ना तस्वीर विवाद को लेकर एक अहम बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि जिन्ना कोई देशभक्त नहीें था, उसने देश को दो टुकड़ो में विभक्त किया था। इस मुद्ये पर हो रही राजनीति की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर हो रही ओछी राजनीति बहुत ही शर्मनाक है।

योग शिविर में भाग लेने आए रामदेव

योग गुरू बाबा रामदेव योग के माध्यम से लोगों को रोग का निवारण करने की विधि बताते है। अधिक लोग उनके याेग अभियान से जुड़ सके इसलिए वह योग शिविरों का आयोजन करते है। मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले में बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम 9 मई से 11 मई तक ऐसे ही एक तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस योग शिविर में भाग लेने के लिए ही बाबा रामदेव पटना से नालंदा जाने वाले है इसी बीच पटना में उन्होंने जिन्न तस्वीर विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबा ने भारत में जिन्ना के समर्थन पर कहा कि "पाकिस्तान में जिन्ना को बड़ा सम्मान दिया जाता है। अगर वहां जिन्ना को देवता माना जाए तो यह बिल्कुल गलत नहीं है,लेकिन भारत की एकता,अखंडता और संप्रभुता के लिए वो देवता नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्ना को लेकर देश में राजनीति करना उचित नहीं है।"

जिन्ना की तस्वीर उठाने वाला देशद्रोही- गिरिराज सिंह

यह पहली बार नहीं है जब जिन्ना को लेकर किसी ने तीखा बयान दिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री व नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने जिन्ना को लेकर बड़ा बयान दिया था। सिंह ने कहा था कि जिन्ना की तस्वीर को लेकर जो विवाद चल रहा है उसमे कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने यह भी कहा था कि विवाद करने वाले लोगों को कांग्रेस और वहां के विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त है। जिन्ना की तस्वीर के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा था कि जो जिन्ना की फोटो लेकर खड़ा है वह कभी भी देशभक्त नहीं हो सकता है।