
police
(सुपौल,पटना): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सीएम के काफिले पर हमला किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के सुपौल से सहरसा रवाना होते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कोसी क्षेत्र के लिए सहरसा में एम्स की स्थापना को लेकर हंगामा किया और सीएम के काफिले की गाड़ियों पर हमले कर दिए। सीएम के कार्यक्रम में हंगामा होते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कई सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कई उपद्रवियों को पकड़ भी लिया।
आरजेडी के कार्यकर्ता कोसी क्षेत्र के लिए सहरसा में एम्स की स्थापना की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बुद्धवार को मुख्यमंत्री सुपौल में आयोजित कार्यक्रम के समापन के साथ ही सहरसा प्रस्थान कर रहे थे तभी विरोध प्रदर्शन कर रहे आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
Published on:
21 Nov 2018 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
