4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road News: बिहार में बनेंगें चार नए पुल, गया और पश्चिम चंपारण के इन शहरों की घट जायेगी दूरी

Road News बिहार के गया और पश्चिम चंपारण जिला में चार नए उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों के निर्माण होगा। इसपर 8872.614 लाख (88.72 करोड़) रुपये खर्च होंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नदियों पर पुल बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा , सम्पर्क बढेगा और लोगों का समय बचेगा।

2 min read
Google source verification
Four new bridges built in Bihar

बिहार में बनेंगे चार नए पुल फोटो- फेसबुक पथ निर्माण विभाग

Road News बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में नाबार्ड की सहायता से गया और पश्चिम चंपारण जिलों में चार नए उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि बिहार के गया जिले के इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर पकरी गुढ़िया से चौबर रोड के बीच एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा। इसपर करीब 2089.801 लाख रुपये खर्च होंने। इसी प्रकार गया जिला के बाँके बाजार प्रखंड में मोरहर नदी पर ही एक और पुल जूरी नवाडीह गांव के पास नवाडीह से फुलवारिया रोड के बीच बनाया जाएगा, जिस पर 2107.933 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है।

पश्चिम चंपारण जिले के मनोर नदी पर बनेगा पुल

इसी प्रकार से पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड में मनोर नदी पर पीएमजीएसवाई पथ (एल042) गोनौली से गोरारा रोड के बीच एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा। इसपर 2965.940 लाख रुपये के आस पास खर्च होने की संभावना है। इसी जिले के लौरिया प्रखंड में सिकहरना नदी पर जवाहिरपुर घाट के पास एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके निर्माण पर 1708.940 लाख रुपये की लागत आएगी।

ग्रामीण कार्य विभाग विभाग बनायेगा पुल

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि इन चारों पुलों का प्रस्ताव ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से ना केवल आधारभूत संरचना मजबूत होगी, बल्कि राज्य के दूरदराज़ इलाकों में विकास के द्वार खुलेंगे।

88.72 करोड़ खर्च होंगे पुलों के निर्माण पर

चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण, शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को विस्तार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस के लिए लगातार काम कर किया जा रहा है। गया और पश्चिम चंपारण जिलों में चार नए उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों के निर्माण के पर 8872.614 लाख (88.72 करोड़) रुपये खर्च होंगे। चौधरी ने कहा कि नदियों पर पुल बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा , सम्पर्क बढेगा और लोगों का समय बचेगा। इस पुल के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच आसान होगी।

ये भी पढ़ें..Bihar Flood: झारखंड की बारिश से बिहार में तबाही, जहानाबाद-नालंदा के टूटे बांध, सात इंजीनियर सस्पेंड