पटना। बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ होते दिख रहे हैं। एक बार फिर से राजधानी में एक डॉक्टर की हत्या करने के बाद अपराधियों ने शनिवार को एक पत्रकार के पुत्र को अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने पटना के एक दैनिक अखबार के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट इंद्रजीत डे के बेटे को दिनदहाड़े गोलियां मार दी।
गोली लगने से जख्मी हुए युवक आकाश सेन को इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शहर के अगमकुआं थाना इलाके के भूतनाथ रोड की है। इससे पहले अपराधियों ने शुक्रवार को ही सरेआम एक होमियोपैथिक डॉक्टर की पटना के दीघा इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को हुई डॉक्टर अफजल अली की हत्या के बाद से लोगों में खासा आक्रोश है।
बता दें कि डॉक्टर अफजल पटना में होम्योपैथी के जाने-माने डॉक्टर थे। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।